बुधवार 14 दिसंबर 2022 - 22:55
सीनियर ओहदेदार रुस्तम क़ासेमी के निधन 
पर सुप्रीम लीडर का शोक संदेश

हौज़ा/आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने अथक मेहनत करने वाले इन्क़ेलाबी ओहदेदार रुस्तम क़ासेमी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संदेश जारी किया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने अथक मेहनत करने वाले इन्क़ेलाबी ओहदेदार रुस्तम क़ासेमी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संदेश जारी किया हैं।


शोक संदेश कुछ इस प्रकार है:
बिस्मिल्लाहअर्रहमानअर्रहीम


मरहूम व मग़फ़ूर जनाब रुस्तम क़ासेमी रहमतुल्लाह अलैह के इंतेक़ाल पर उनके सम्मानीय परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों की ख़िदमत में ताज़ियत पेश करता हूं।

वह मुल्क की अथक सेवा करने वाले इन्क़ेलाबी लोगों में से थे और अलग अलग मैदानों में उन्होंने क़ीमती ख़िदमत अंजाम दी और अपनी ज़िन्दगी के आख़िरी दिनों तक कोशिश जारी रखी।
अल्लाह से मरहूम के लिए रहमत, मग़फ़ेरत और उनकी ख़िदमतों के इनाम की दुआ करता हूं।

इमाम ख़ामेनेई,14 दिसम्बर 2022

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha